Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

Breaking News

latest

Domain name kya Hai? Domain name kaise kam karta hai 2023

  जो लोग blogger है या जिनके पास एक blog है सहे वो blog blogger.com पर है या wordpress.com है कही पर भी यदि आपका एक blog है तो अपने domain n...

 जो लोग blogger है या जिनके पास एक blog है सहे वो blog blogger.com पर है या wordpress.com है कही पर भी यदि आपका एक blog है तो अपने domain name का नाम तो सूना ही होगा.



क्यों की एक blog को search engine या internet पर दिखने के लिए, लगो को आपके blog या website पर आने के लिए एक domain name की बहत ही जरुरी होता है.

इसे में यदि आपको domain name kya hai? यही नही जानते है तो आज के यह पोस्ट आपके लिए है, क्यों की आज हम इस पोस्ट में domain name kya है इसी बारेमे जानेंगे.

और साथ domain name kya hai? इससे जरुरी सभी बातो डिटेल मैं जानने की कसीस करेंगे, ताकि आपको किसी और article को पढने की जरुरत ना पड़े.


domain name kya hai? What is domain name?

हमें पता है की हर एक website एक IP address होता है, और उस IP address को पता करके हम उस website तक पाहस सकते है.

आपका एक website या blog है, तो आपका भी एक IP address होगा, जेसे – 192.158.1.38 इसतरह के सभी IP address होते है, जो कुस number से जुर कर होता है.

यदि आपके पास domain name नही है तो आपके website तक पाहस ने के लिए हमें इस number को दाल ना होगा आपके website तक पाहस ने केलिए.

लगो को इस तरह के number को याद रखना बहत ही मुस्किल काम होता है आपके website तक पाहस ने के लिए, internet पर सिर्फ आपके website या blog नही है, internet पर नागिनत website मजूद है जिसकी IP address को याद रखना बहत ही मुस्किल काम है.

इसीलिए इस समय्श्य से जुज ने के लिए हम इस्तेमाल करते है domain name का. हम url में IP address के बदले आपके blog के domain name को दाल ते है, जिससे हम उस blog तक पाहस सके.

“डोमेन नाम उपयोगकर्ता के अनुकूल आईपी पते के बराबर है। प्रत्येक डोमेन नाम विशिष्ट आईपी पते से जुड़ा होता है”

जेसे हमारा blog का हम है www.hindimedigital.com यह domain एक particular IP address के साथ connected रहता है, ताकि लोग कभी भी इस domain को url बार पर type करे तो लोग हमारे blog तक पहस सके.

एसा नही है domain name के अबिष्कार के बाद IP address का काम नही रहा है, अभी भी उस का kam है. अभी भी हर एक device जो इन्तेरेंट से connect होता है उन सभी का एक particular IP address होता है.

क्यों की आपके जो computer है वो किसी भी नाम को नही पढ़ सकता है, वो अभी भी number को ही पढ़ सकता है. इसीकारण से हमरा जो IP address होता है numbers में होता है, जो computer को पढने में आसानी होता है,

इंसान को नाम याद रखने में आसानी होती है और computer को number, इसी परिसनी को हल करता है DNS यानि domain name system.

  • domain name एक unique identity होता है किसी भी एक website की.
  • यूजर एक website या blog को access करने के लिए domain name का प्रयुग करता है.


DNS kya hota hai? domain name system kya hai?

Dns काम यही होता है की जब आप किसी website का नाम url box में type करते है तो उस नाम को IPaddress में convert करता है.

और आपने domain के name server तक पह्स्ता है.

name server kya hota hai?

जब आप किसी company से domain name को खरीदते है तो उसमे आपके सभी इनफार्मेशन स्टोर होता है,  जब कोई user आपके domain name को url बार में type करता है तो DNS उसको IP address में convert करता है, और name server के पास उस information को भेजता है.

name server को यह निर्देश देता है की उस website से जूरी सदी जानकारी webpages आपके पास तक पहसा दे.

domain name kam kaise karta hai?

domain name इसी dns पक्रिये से ही kam करता है, उदाहर के टार पर आपके आपके computer के search बार में type kya है hindimedigital.com

आपको मेरे blog तक पहसने के लिए आपको मेरे सर्वर का IP address सहिये मगर आपने IP address के जगह पर मेरे site का domain name को इंटर kya  है.

तो यह domain name को भेजा जायगा DNS के पास, DNS में आपको सभी domain का IP address store रहता है. और DNS हमें उस IP address को बापस से भेज देगा हमारे computer के पास.

और computer उस IP address को हमारे blog के सर्वर के पास भेज देगा, और सर्वर आपको मेरे blog पर मजूद सभी content webpages आपको show करवाएगा.

इसी तरह domain name काम करता है.

types of domain name

domain की तिन types होते है ,

  • primary domain
  • sub domain
  • top level domain

domain name kya hai

https://www.hindimedigital.com/

ऊपर दिए गए url में से hindimedigital primary domain होता है.

www. जो है वो इस url का sub domain होता है.

.in top level domain होता है.

types of top level domain

top level domain किसी भी domain की extensionहोता है, top level domain का भी तिन प्रकार होता है –

  • Generic top level domain (gTLD)
  • country code top level domain (ccTLD)
  • new top level domain (nTLD)

Generic Top level Domain(gTLD)

Generic Top Level Domain(gTLD) यह commonly इस्तेमाल किये जाने वाले domain name है. आपको ज्यादा टार website इसी domain extension के साथ देखने मिल जायेंगे –

  • .com: commercial use
  • .net: network organization
  • .org: organization
  • .edu: educational institution
  • .gov: government agencies
  • .mil : military website

Country code top level domain (ccTLD)

यह हर एक country का अलग अलग होता है. जो country के नाम के आधार पर बनाते है.

जेसे –

  • India – .in
  • Pakistan- .Pk
  • United kingdom – .uk
  • United sates of America – .US

new top level domain name (nTLD)

new top level domain किसी भी एक particular topic के ऊपर निर्भर करता है. जेसे –

  • .career
  • .cafe
  • .yoga

यह थे domain name kya hai? इसे जरू कुस जानकारी.

Domain name kya hai? अंतिम सब्ध

ऊमीद है की आपको Domain name kya hai?  इससे उरी सम्पूर्ण जानकारी दी है। और आपको Domain name kya hai?  से जूरी जानकारी मिल गए होंगे।

मीने आफ्नै तरफ से पूरी कोसिस क्या है की आपको Domain name kya hai? इससे जुए समपुरना जानकारी को दे सकु। यदि मीने इस पोस्ट मे किसी भी topic के बारेमे बटने मे कोई गलती की है या किसी जानकारी के बारेमे नेही बताया है तो आप हमे comment या contact from के माध्यम से जरूर से बताए। इससे हम आपने लेख को और भी बेहतर बनाने मे मदद मिलेंगे।

और यदि आपको हमारे इस domain name kya hai? पोस्ट के मध्यम से कौस नया जानने और सीखने को मिला है तो आप हमारे इस पोस्ट को आपके दोस्तो के साथ जरूर से शेर करे। इससे हमे भी motivation मिलते है नए नए पोस्ट को आप गो के बीज तक पहसाने मे।

No comments