Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

Breaking News

latest

SEO क्या है(what is SEO in Hindi,) और ये Blog के लिए क्यों जरूरी है

  What is SEO in Hindi : अकसर जब कोई नए Bloggers अपना Blog Start करते है तो ये सवाल उनको बहुत परेशान करता है की  What is SEO in Hindi   या  ...

 What is SEO in Hindi: अकसर जब कोई नए Bloggers अपना Blog Start करते है तो ये सवाल उनको बहुत परेशान करता है की What is SEO in Hindi या SEARCH ENGINE OPTIMIZATION (seo full form)क्या है। आज के समय में जहा सब कुछ ही Digital होता जा रहा है वही हमारे पास एक ऐसा माध्यम भी है जहां हम एक साथ कई जगहों पर उपस्थित हो के लाखों करोडो लोगों से बात कर सकते है.



अब वह चाहे आप Video बनाए और YOUTUBE के माध्यम से दिखाए और चाहे अपने Content को एक Blog के जरिये लोगों तक पहुँचाए.

लेकिन ये जितना बोलने में आसान है उतना असल जिंदगी में है नहीं अगर आपको अपना CONTENT लोगों तक पहुंचना है तो आपको Google SEARCH ENGINE के 1ST पर ज पर Rank करना होगा क्योंकि की 90% VISITORS को यही pages पसंद आते है.

लेकिन यहाँ तक पहुंचना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको अपने ARTICLE का सही तरीके से SEO करना होगा यानि उसको इस तरह से optimize करना होगा की Google search engine उसको 1st page पर दिखा सके और इसी प्रक्रिया को हम SEO कहते है

अगर कहा जाए तो एक WEBSITE OR BLOG की जान होता है SEO क्योंकि आप अपने Blog को कितना भी अच्छा बना ले कितना भी अच्छे से सजा ले और बृहत अच्छे से ARTICLE भी लिख लें लेकिन अगर उस Article को कोई पढ़ने वाला ही नहीं होगा तो क्या फायदा

अब आप कहेंगे जब सब कुछ इतने अच्छे से कर लिया है, जैसे BLOG बना लिया, उसका Look n feel भी अच्छे से बना दी, और ARTICLE भी इतने अच्छे से लिख दिया तो कोई पढ़ने वाला क्यों नहीं होगा? क्योंकि अगर आपका Article Rank ही नहीं होगा तो वह लोगों तक पहुंचेगा कैसे और जब वह किसी को Google searches में मिलेगा ही नहीं तो कैसे कोई उसे पढ़ेगा,

इसीलिए अगर आप एक NEW BLOGGER है और आप BLOGGING को लिए Serious है तो आपके लिए ये बहुत ही जरूरी है।

अगर बात करें SEO के Rules की तो ऐसा कोई भी Rule नहीं है बस यहाँ पर Google ALGORITHM काम करता है और समय-समय पर बदलता रहता है।

अगर आप Digital Marketing या SEO में थोड़ा भी समय बिता चुके है तो आपने यह जरूर सुना होगा की बहुत से लोग बोलते है की वह SEO Expert है। लेकिन इस बात का पूरी तरह यकीन करना भी गलत होगा क्योंकि SEO एक प्रक्रिया है जो समय-समय पर जरूरत के हिसाब से बदलती रहती है

तो आज हम इस Article में जानेंगे की What is SEO in Hindi यानी SEO क्या है और कैसे work करता है।

अगर आप आपके Blogging career में सफलता पाना चाहते है और एक सफल Blogger बनना चाहते है तो आपको SEO और Search Engine optimization कैसे काम करते है और ये आपके blog के लिए क्यों जरूरी है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए

what is seo in Hindi


SEO क्या है – What is SEO in Hindi

SEO यानी की SEARCH Engine optimization SEARCH ENGINE तो हम सभी की पता है की what is search engine। अगर बात करें सबसे Popular SEARCH ENGINE की तो उसमें सबसे ऊपर GOOGLE अता है लेकिन यह अकेला Search Engine नहीं है इसके अलावा BingYahoo, और भी कई Search Engine है और SEO की मदद से हम अपने Blog को दुनिया के हर Search Engine पर No 1 Position पर ला सकते है.

जैसे मान लीजिये हम Google में जाकर एक keyword Type कर Google Search करते है जैसे Sports Shoes तो इस Keywords से Related जितना भी Content google के पास होगा वह अपने Algorithm के जरिये हमें Content दिखा देगा

जैसे की आप निचे दी गई image में देख सकते है हमने Sports Shoes Google पर search किया और गूगल ने हमें Top Blogs और website दिखा दी जिसमें आप देख सकते है की नंबर 1 पर flipkart है इसका मतलब Flipkart का SEO इस Keyword पर बहुत अच्छे से किया गया है इसीलिए वह नंबर 1 पर Rank कर रहा है

what is seo

SEO के जरिये ही हम Organically हमारे blog को Google में No 1 पर ला सकते है और अगर हमारा blog Google Search engine के No 1 पर Rank करेगा तो इसका मतलब हमारे blog पर Visitors की संख्या अपने आप बढ़ेगी जिससे आपकी इनकम भी अच्छी होगी तो इसका सीधा मतलब यह है की हमे हमारी वेबसाइट पर organic traffic बढ़ाने के लिए SEO बहुत जरूरी है

क्या SEO Blog के लिए जरूरी है – (What is SEO in hindi) SEO Blog के लिए क्यों जरूरी हैं?

 

तो अभी तक अपने जान ही लिया होगा की SEO क्या है, तो अब हम बढ़ते है आगे और जानते है की आखिर ये हमारे Blog के लिए क्यों जरूरी है। तो सीधा बोला जाए तो SEO का इस्तेमाल हम अपने Blog या website को लोगों तक पहुंचने के लिए करते है

जैसे की आपने एक अच्छी सा blog बना लिया और उसे अच्छे-अच्छे High Quality Articles Publish कर दिए लेकिन अगर अपने अपनी Blog पर SEO का इस्तेमाल नहीं किया तो वह लोगों तक नहीं पहुंचेगा जिससे आपको वह blog बनाने का कोई फायदा नहीं होगा

जैसे की अभी तक हमने जाना की SEO क्या है ( What is SEO in Hindi ) और यह अपनी Website की Ranking और Traffic बढ़ाने के लिए क्यों इतना जरूरी है

तो अब हम बात करेंगे और जानेंगे Search engine optimization की importance

Search engine optimization की importance

  • आज के समय में search Engine का इस्तेमाल लोग अपने सवालों का जवाब ढूंढने के लिए करते है और ऐसे टाइम में users उन्हीं website और Blog को ज्यादा पसंद करते है जो Google search engine द्वारा सबसे ऊपर दिखाई जाती है
  • SEO द्वारा आप किसी भी वेबसाइट को Google के Top Result में लाकर उसका traffic बढ़ा सकते हैं
  • SEO के मदद से आप अपने Competition से आगे निकल सकते है जैसे की अगर 2 website अगर एक ही तरह की चीज़ें बेच रही है तो Google के Top पर वही website दिखेगी जो अच्छे से SEO Optimized होगी जिससे उस वेबसाइट की सेल भी बढ़ेगी

SEO कितने प्रकार के होते है और उनको कैसे करें – SEO कैसे करें in हिंदी(how to do seo in Hindi)

types of seo – SEO कैसे करें in हिंदी

SEO दो प्रकार के होते है पहला On Page SEO और दूसरा Off Page SEO यह दोनों ही बिलकुल अलग है और एक website या Blog को Google 1st page पर rank कराने के लिए दोनों ही बहुत जरूरी है तो चलिए इनके बारे में जानते हैं

On Page SEO

On page SEO जैसे की इसके नाम में ही है ON Page इसका काम भी आपके Blog के अंदर ही होता है जिससे हम हमारे Blog को SEO Friendly बनाते है

SEO Friendly URLs

On page SEO का सबसे पहला और सबसे जरूरी step है हमारे URL को SEO friendly करना. किसी भी website या Blog के लिए SEO Friendly URL Create करना बहुत ही जरूरी है और यह एक बोहत बड़ा Google ranking Factor भी है.

अब आप सोच रहे होंगे की SEO Friendly URL कैसे बनाए तो इसे बनाने के लिए बस आपको आपका URL जितना simple और छोटा हो सके उतना रखे और उसमें अपना Main Keyword जरूर रखे

Title Tag

आप अपने Blog या Website का title Keyword के साथ शुरू करें क्योंकि आपका Title tag सबसे जरूरी On page SEO factor होता है Google search engine में, और इसे बनाते समय एक चीज़ का और ध्यान रखे की आप अपने Title tag में ज्यादा से ज्यादा 65 words का ही इस्तेमाल करें क्योंकि Google Algorithm के तहत Google ज्यादा से ज्यादा 65 words ही शो करता है अपने Title tag में

अपने Blog Title को H1 tag में उसे करें

आपको SEO Friendly article लिखते समय एक चीज़ का जरूर ध्यान रखना चाहिए वह है की जो आपकी blog की H1 heading होगी उससे SEO पर बहुत फर्क पड़ता है इसीलिए आप अपने Article का जो 1st H1 tag हो उसमें अपने blog Title को उसे करें

Internal Linking

आपके पोस्ट को google Search engine के 1st पर ज पर Rank करने का यह एक बेहतरीन part होता है. Internal Linking के जरिये आप आपके Article लिखते समय जो Related Article होते है आप उनको Link कर सकते है जिससे आपके जितने भी Inner pages है उनको भी Rank होने में आसानी होगी

Alt tag

आप अपने Blog या Website पर Images का use तो करते ही है, तो उनका use करते समय उनको Alt Tag देना न भूले इसका फायदा यह है की कभी-कभी बहुत सारी वजहों के चलते Website Images Load नहीं हो पाती हैं तो उसकी जगह पर जो आपका alt tag होता है वह शो होता है जिससे पता चल जाता है की यह Image किस चीज़ से Related है

Content is The King

Content is the King यह लाइन तो आप सभी ने सुनी ही होगी और यह सच भी है जितना अच्छा और optimized आपका Content होगा उतनी अच्छी आपकी Website ya Blog की Value होगी Google की नज़रों में,

इसीलिए जितना बड़ा Article आप लिख सकते है उतना बड़ा लिखने की कोसिस करें और अपने Reader’s को वह Value देने की कोसिस करें जिस सवाल के जवाब में वह आपके Blog या Website पर आये थे

Keyword

what is seo writing? एक SEO Friendly Article लिखते समय सबसे जरूरी चीज़ जो हमारे लिए होती है वह है Keywords और जो सबसे अच्छा तरीका है वह है की आप LSI Keywords का इस्तेमाल करें इससे आप जल्द ही अपने Article को Google Search में ला सकते है. साथ ही जो आपके सबसे Important or Focus keywords है उनको Bold करदे जिससे google और Visitor’s को पता चल जाया करेगा की किनसे keywords Important है

यह थे कुछ On-Page SEO के कुछ Important Points अब हम बात करेंगे Off-Page SEO की

Off Page SEO

जैसे की इसका नाम ही है off Page SEO इसका सारा काम आपके Website और Blog के बाहर होता है इसका काम होता है आपके Blog का अलग-अलग Platforms पर promotion करना.

जैसे अलग-अलग famous Blog पर Comment करना और उसमें अपने Blog का link submit करना इस प्रक्रिया को हम Backlink creation कहते है

अपने Website को social media site जैसे FacebookInstagramTwitter, पर अपने website को Present करना जिससे आपके followers बढ़ेंगे और वहां से बहुत अधिक मात्रा में visitors बढ़ने लगेंगे और आपका blog बहुत famous हो जाएगा.

Off Page SEO कैसे करें

अब हम आप लोगों को बताएंगे Off page SEO techniques के बारे में जो की आपको आपके blog को rank करने में बहुत उपयोगी साबित होगा.

Search Engine Submission –

आज के समय में जितने भी search engine है उन सब पर अपने website को Submit करना जिसके जरिये Google आपकी website पर आकर उसको Rank करा सके

Directory Submission –

Directory submission में आप अपनी website या Blog को बड़ी-बड़ी High DA PA वाली Directory website पर submit करना चाहिए

Classified submission –

Classified submission websites में आपको अपनी Website को submit करके उनको Advertise करना होता है.

Bookmarking- इसे हम Social bookmarking भी कहते है जिसमें हम अपनी Website या Blog के page और post का URL social bookmarking website पर submit करते है

Social Media –

इसमें हम अपने website या Blog का Social media पर account Create करते है और वहां अपनी Website या Blog का link Submit कर देते है जैसे Facebook, Instagram, Twitter.

Commenting –

इसमें हमें हमारे जैसे Niche वाली website या Blog जिसका Content हमसे मिलता हो उस वेबसाइट पर जा के उनके Comment section में comment करके वहां अपने उस article का link देना होता है जो Article हमें rank कराना होता है.

Pinterest –

इसमें हमें अपने website या Blog पर जितनी भी Images होती है उनको Pinterest पर post करनी चाहिए Pinterest के जरिये हम अपनी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा traffic बढ़ा सकते है

Guest post –

Guest post एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Website या Blog को rank करने के लिए साथ ही साथ इससे आपके वेबसाइट का DA PA भी बहुत जल्दी बढ़ता है इसमें आपको अपने Niche की website या Blog पर जा के वहाँ पर Guest post करना होता है जिसे आपको उस वेबसाइट से एक DO Follow backlink मिल जाता है

What is seo? SEO kaise karen?

यह थे कुस search engine optimization example. जीने के मदद से आप what is seo in Hindi में अच्छी से समाज सकते है. यदि आपको इस article से कुस साबाल है तो आप हमें comment में पुच सकते है. और हमारे blog Hindi Me Digital को follow करना ना भूले

1 comment